छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवक की चाकू से गोदकर हत्या,आरोपी गंडई से गिरफ्तार - दुर्ग क्राइम न्यूज

दुर्ग में युवक की मामूली विवाद के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी को राजनांदगांव जिले के गंडई से गिरफ्तार किया है.

accused of murder arrested
हत्या का आरोपी गंडई से गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2021, 3:57 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 6:41 AM IST

दुर्ग: कोतवाली थाना क्षेत्र के हरनाबांधा में युवक की मामूली विवाद के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपी अपने दुपहिया वाहन से फरार हो गया था. दुर्ग पुलिस ने राजनांदगांव जिले के गंडई से आरोपी मुरली साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या का आरोपी गंडई से गिरफ्तार

एएसपी दुर्ग शहर रोहित झा ने बताया कि आरोपी मुरली साहू ने पुरानी रंजिश को लेकर मृतक से कई बार लड़ाई-झगड़ा करने की बात कबूली. बीती रात को मृतक कमलेश सारथी के साथ गाली-गलौच,लड़ाई-झगड़ा हुआ. जिसके बाद आरोपी मुरली साहू ने आवेश में आकर अपने पास रखे धारदार चाकू से कमलेश सारथी के पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिए. कमलेश भागते हुए रोड में गिर गया, जिसके बाद मुरली साहू डर गया और अपनी मोपेड लेकर फरार हो गया.

डिप्टी रेंजर मर्डर केस: जमीन, पैसा और अवैध संबंध बना हत्या की वजह

राजनांदगांव के गंडई से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी मुरली को राजनांदगांव जिले के गंडई से गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए चाकू और बाइक को बरामद कर लिया है. आरोपी मुरली साहू को धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details