दुर्ग: कोतवाली थाना क्षेत्र के हरनाबांधा में युवक की मामूली विवाद के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपी अपने दुपहिया वाहन से फरार हो गया था. दुर्ग पुलिस ने राजनांदगांव जिले के गंडई से आरोपी मुरली साहू को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी दुर्ग शहर रोहित झा ने बताया कि आरोपी मुरली साहू ने पुरानी रंजिश को लेकर मृतक से कई बार लड़ाई-झगड़ा करने की बात कबूली. बीती रात को मृतक कमलेश सारथी के साथ गाली-गलौच,लड़ाई-झगड़ा हुआ. जिसके बाद आरोपी मुरली साहू ने आवेश में आकर अपने पास रखे धारदार चाकू से कमलेश सारथी के पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिए. कमलेश भागते हुए रोड में गिर गया, जिसके बाद मुरली साहू डर गया और अपनी मोपेड लेकर फरार हो गया.