छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सजा सुनकर कोर्ट से भागे आरोपी ने कहा- जुर्माने का पैसा जुगाड़ने के लिए हुआ था फरार - District and Sessions Court

जिला एवं सत्र न्यायालय ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी अपनी सजा सुनने के बाद न्यायालय से भाग निकला, जिसे पुलिस ने दोबारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

accused escaped from court
सजा सुनकर न्यायालय से आरोपी हुआ फरार

By

Published : Feb 10, 2020, 11:49 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 1:14 PM IST

दुर्ग: शराब तस्करी के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने एक आरोपी को सजा सुनाई. सजा सुनकर आरोपी भाग निकला, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

सजा सुनकर न्यायालय से आरोपी हुआ फरार

आरोपी अनित कुमार कुंजाम को वर्ष 2014 में उतई पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया था. आरोपी न्यायालय से रिहा होने के बाद पेशी में नियमित रूप उपस्थित होता था. आरोपी को उम्मीद थी कि न्यायालय उसे रिहा कर देगा, लेकिन कुछ उलटा हो गया. न्यायालय ने आरोपी को 1 वर्ष की सजा समेत 10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई. इससे भयभीत होकर आरोपी वहां से भाग निकला.

आरोपी ने कहा जुर्माने का पैसा जुगाड़ करने के लिए था फरार

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कुंजाम बांधा तालाब के पास बस्ती में छुपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कोर्ट से सजा सुनने के बाद आरोपी रुपए और जमीन के पट्टा के जुगाड़ में भाग गया था.

Last Updated : Feb 10, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details