दुर्ग: शराब तस्करी के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने एक आरोपी को सजा सुनाई. सजा सुनकर आरोपी भाग निकला, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.
आरोपी अनित कुमार कुंजाम को वर्ष 2014 में उतई पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया था. आरोपी न्यायालय से रिहा होने के बाद पेशी में नियमित रूप उपस्थित होता था. आरोपी को उम्मीद थी कि न्यायालय उसे रिहा कर देगा, लेकिन कुछ उलटा हो गया. न्यायालय ने आरोपी को 1 वर्ष की सजा समेत 10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई. इससे भयभीत होकर आरोपी वहां से भाग निकला.