छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे का लोहा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ी संचालक फरार - City Kotwali station in charge SN Singh

दुर्ग में बढ़ते चोरियों पर नकेल कसने के लिए कमर कस लिया है. रेलवे का लोहा ले जाते चार पहिया वाहन समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि कबाड़ी संचालक फरार है. आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. (Durg Police Action against junks)

रेलवे का लोहा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रेलवे का लोहा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 12:40 PM IST

दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बढ़ते चोरियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस की कबाड़ियों पर कार्रवाई जारी (Durg Police Action against junks) है. मुखबिर की सूचना पर रेलवे चोरी का माल ले जाते एक चार पहिया वाहन समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तकियापारा के कबाड़ी नदीम आजमी के ड्राइवर जितेंद्र सारथी और हेल्पर सुशील सारथी को गंजपारा स्थित पेट्रोल पंप के पास से दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख 20 हजार कीमत के लोहे के सामान बरामद किया है. रेलवे एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:GPM: मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कबाड़ी संचालक नदीम आजमी के खिलाफ केस दर्ज: सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह (City Kotwali station in charge SN Singh) ने बताया कि "गाड़ी में अवैध रुप से लोहा परिवहन करने की सूचना पर गाड़ी को थाना लाया गया. गाड़ी में लोड लोहे का कोई दस्तावेज नहीं होने पर कार्रवाई की गई है. गाड़ी में रेलवे के भी सामान को लेकर सोमानी स्थित गोदाम लेकर जा रहे थे. पुलिस ने ड्राइवर, हेल्पर समेत कबाड़ी संचालक नदीम आजमी के खिलाफ केस दर्ज किया है.


रेलवे एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई:कबाड़ी संचालक फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाशी में पुलिस जुटी है. पुलिस ने आरोपियों के गाड़ी की छानबीन करने पर रेलवे से चोरी हुआ लोहा बरामद किया है. जांच के बाद रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 12, 2022, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details