छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई: दुकान में आगजनी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - arson in electrical shop

भिलाई में पुरानी रंजिश को लेकर बिजली की दुकान में आग लगाई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2022, 1:04 PM IST

भिलाई: पुरानी भिलाई 3 थाना क्षेत्र में एक युवक ने इलेक्ट्रानिक दुकान में आग लगा दिया. आगजनी से दुकान में 7 लाख रुपए से अधिक का सामान खाक हो गया. भिलाई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और पैर के निशान के माप के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:यहां आईएएस, आईपीएस के बंगले भी नहीं है सुरक्षित, कॉपर वायर चोरी

पुरानी रंजिश को लेकर बिजली की दुकान में लगाई आग:उमदा मिलन चौक भिलाई 3 निवासी कमलेश देवांगन ने आगजनी की शिकायत भिलाई तीन थाने में दर्ज कराई है. उसने बताया कि मिलन चौक के पास मोना मेडिकल के आगे लक्ष्मी मैरिज पैलेस रोड के दाहिने तरफ उसकी बिजली वायरिंग, एलेक्ट्रिक पार्ट्स और हार्डवेयर की दुकान है. 28 मई की रात 10 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था. रात 1 बजे के करीब श्री संगम चौक निवासी राजू ठाकुर उर्फ जयलाल बाड़ी के पीछे के रास्ते से पहुंचा और दुकान में आग लगा दिया.

दुकान में आग लगा देख पास ही रहने वालो ने कमलेश को बताया कि तुम्हारे दुकान में आग लगी है. इसके बाद तुरंत 100 नंबर पर डायल कर जानकारी दी गई. आसपास के लोगों की मदद से बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग नहीं बुझी. इसके बाद मौके पर पहुंची भिलाई 3 पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलवाया और तब जाकर आग बुझी. जब तक दमकल आग को बुझाती तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था.

दुकान में आग लगाते पड़ोसी ने देखा तो दी जानकारी:पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी कि इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि राजू ठाकुर उर्फ जयलाल ने दुकान में आग लागई है. उन लोगों ने उसे देर रात कमलेश की दुकान की तरफ जाते हुए देखा था. इसके बाद प्रार्थी ने पुुलिस की मदद से मोना मेडिकल के सीसीटीवी फुजेट को देखा. इस फुटेज में राजू ठाकुर दुकान की तरफ से आते हुए दिखा रहा है. इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि आग लगाने वाला दुकान के पीछे बाड़ी की तरफ से घुसा है. इससे वहां पैर के निशान बने हैं. जब पुलिस ने राजू के पैर से उन निशान का मिलान कराया तो वह मैच कर गए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पहले भी दुकान में कर चुका है चोरी:आरोपी राजू ठाकुर आदतन नशे का आदी है. वह प्रार्थी की इलेक्ट्रानिक दुकान में एक साल पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था. चोरी करते सीसीटीवी फुटेज में कैद हो जाने के बाद प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत करने वाला था. लेकिन मोहल्ले वालों और समाज के लोगों समझौता करा दिया. इसके बाद कमलेश ने चोरी के दौरान हुए नुकसान की भरपाई राजू ठाकुर से किस्तों के रूप में रुपए लेकर की. इसी बात की रंजिश वह रखे हुए था और फिर आगजनी की घटना की अंजाम दिया.

आगजनी से हुआ 7 लाख रुपए से अधिक का नुकसान: पीड़ित के मुताबिक आग लगने से दुकान के अंदर तीन कमरों में रखा कूलर, सीलिंग फैन, वाल फैन, डिजिटल कांटा, पीवीसी बैंड, इंडक्सन, हीटर, मिक्सी, वायर सभी प्रकार के, गार्डन पाईप, नेवार, फेबिकोल, तारपीन, मीटर बोर्ड, कनेक्शन बोर्ड, दीपावली झालर, इमरसन हीटर, बल्ब सभी प्रकार का, एलईडी ट्यूबलाइट, स्विच साकेट वायरिंग सामान, कूलर पंप, टीवी, डीटीएच, कैमरा, डीवीआर सेट सहित करीबन 7 लाख रुपए का नुकासन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details