दुर्ग: जिला सहकारी बैंक में फर्जी एकाउंट के जरिए गबन करने वाले राइट वाटर सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नागपुर के पूर्व सुपरवाइजर को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कंपनी के मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच में शिकायत को सही पाया. पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी.
पढ़ें:कवर्धा: शादी का झांसा देकर 1 साल तक नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती हुई लड़की, आरोपी फरार
पुलिस को आरोपी के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली थी. कार्रवाई करते हुए पुलिस महाराष्ट्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.राइट वाटर सॉल्यूशंस कंपनी को छत्तीसगढ़ में वॉटर एटीएम नगरीय निकायों में स्थापित कर उनके संचालन और मरम्मत का कार्य मिला हुआ था. इस कार्य का निर्वहन कंपनी 3 साल कर रही है. इसके एवज में नगरीय निकाय संस्थाओं से बिल के आधार पर भुगतान किया जा रहा था. इस कंपनी का कार्य सुपरवाइजर के तौर पर शिक्षक नगर दुर्ग के निवासी राघवेंद्र तिवारी कर रहे थे.