छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg jewelry operator murder case: ज्वेलरी संचालक के हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार - Durg jewelry operator murder case

Durg jewelry operator murder case गुरुवार को दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी संचालक हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में हत्या और लूटपाट कर फरार 4 आरोपियों को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार किया है.

Durg jewelry operator murder case
हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 21, 2022, 7:14 PM IST

दुर्ग:अम्लेश्वर थाना क्षेत्र में तिरंगा चौक स्थित समृद्धि ज्वेलरी शॉप के संचालक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लूटपाट कर फरार 4 आरोपियों को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार (Durg jewelry operator murder case) किया है.

दिनदहाड़े ज्वेलरी संचालक को मारी थी गोली: अमलेश्वर थाना के तिरंगा चौक में स्थित समृद्धि ज्वेलर्स में कल दोपहर 1 बजे दो आरोपियों ने जेवरात की खरीदारी के बहाने पहले दुकान में गए. इसके बाद मौका देखकर दुकान के संचालक पर दोनों आरोपियों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने पिस्टल से 6 राउंड फायर कर संचालक की हत्या कर दी. पूरी वारदात को दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है. आरोपी सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग: लूटपाट करने के बाद चारों आरोपी बाइक से फरार हो गए थे. आरोपियों ने बाइक को सेजबहार के पास लावारिस हालत में फेंक दिया. अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सभी कार से बिलासपुर की भाग निकले. लेकिन बिलासपुर के पास टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी में सभी कैद हो गये थे. इस सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को आरोपियों की तलाश में मदद मिली.

ज्वेलरी शॉप में आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें:दुर्ग में ज्वेलरी संचालक की गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद

पुलिस ने हत्या के आरोपियों को बनारस से किया गिरफ्तार:पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की थी. पुलिस ने आरोपियों के शिनाख्त होने के बाद धरपकड़ शुरू की. वारदात को अंजाम देने वाले सौरभ सिंह, अभय भारती, आलोक यादव और अभिषेक झा को बनारस से गिरफ्तार किया गया. पुलिस इस मामले में जल्द कई खुलासे करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details