छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai : प्यार सेक्स और बेवफाई, आरोपी को शादी करना नहीं, जेल जाना मंजूर - इंश्योरेंस एजेंट

भिलाई भट्टी थाना पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस केस में आरोपी का परिवार पीड़ित युवती को अपनाने के लिए तैयार है.लेकिन युवक, युवती पर बेवफाई का आरोप लगा रहा है.इसके लिए वो जेल भी जाने को तैयार है.लेकिन शादी करने से पीछे हट रहा.

Accused arrested for rape girl
प्यार सेक्स और बेवफाई का अजीब मामला

By

Published : May 16, 2023, 7:39 PM IST

भिलाई : भट्टी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पेशे से इंश्योरेंस एजेंट है. आरोप है कि, उसने अपने ही साथ काम करने वाली युवती को हवस का शिकार बना डाला. काम के दौरान आरोपी युवक और युवती के बीच नजदीकियां बढ़ी. युवक ने युवती को कसमें वादे खिलाकर शादी करने का प्रलोभन दिया.लेकिन शादी के प्रलोभन के पीछे युवक का मकसद कुछ और ही था. दरअसल वो शादी से पहले ही युवती के साथ पति पत्नी वाला संबंध बनाना चाहता था. दो साल तक युवक ने युवती को खूब घुमाया और अपने मंसूबों में कामयाब हो गया. कभी मॉल तो कभी बाजार तो कभी गार्डन में दिल बाग-बाग किया.आखिरकार जब युवक का मन भर गया तो उसने आसानी से युवती से शादी करने से इनकार कर दिया.

शादी से मना करने के बाद खुली युवती की आंखें :दो साल तक प्यार के टावर पर चढ़ी युवती उस वक्त फिसल कर गिरी जब उसे युवक की सच्चाई पता चली.युवती को जैसे ही युवक ने धोखा दिया उसकी आंखों के सामने पुराने दिन घूमने लगे.कि कैसे युवक उसके करीब आया और आज उसे कहीं का नहीं छोड़ा. लिहाजा युवती ने भिलाई भट्टी थाना पुलिस में शिकायत कर दी.

जेल चला जाऊंगा लेकिन नहीं करूंगा शादी : इस केस के बाद जब लड़के के घरवालों ने युवती को अपनाने की रजामंदी दी तो लड़का भड़क गया. युवक ने कहा कि वो जेल चला जाएगा लेकिन युवती से शादी नहीं करेगा.क्योंकि युवती ने उसके साथ बेवफाई की है.यानी मामले में प्यार,इश्क और मोहब्बत के अलावा भी तीसरा एंगल है.युवक की माने तो लड़की उसे धोखा दे रही थी. लिहाजा वो सिर्फ बदला लेने के लिए ही उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन मामले की पड़ताल जारी है.

  1. जशपुर: शहीद जवान अमरजीत खलखो का राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

2. Gariaband: छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की बालोद में हुई मौत

3. शहीद स्मृति दिवसः जगदलपुर में नक्सल से लड़ने का संकल्प

कौन है युवक और युवती : जिस युवक पर युवती ने रेप का आरोप लगाया है.वो दोनों ही भिलाई सेक्टर दो के रहने वाले हैं. आरोपी इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट और पीड़िता उसी की कंपनी की मुलाजिम.दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि बात शादी तक आ पहुंची. लड़की ने भी अपना सबकुछ युवक को सौंप दिया.इस दौरान युवक पुणे चला गया. फोन पर दोनों की बात होती रही.जब कभी युवक आता तो युवती भी उसके साथ मस्ती कर लेती.लेकिन दो साल तक इस रिश्ते को चलाने के बाद जब युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवक ने मना कर दिया. लिहाजा पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दे दी.अब युवक को जेल जाना मंजूर है लेकिन युवती से शादी करना नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details