दुर्ग: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के CEO एसके निवसरकर के दो घर और ऑफिस में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) विभाग ने छापामार कार्रवाई किया है. साथ ही बैंक के ऑफिस को भी सील कर दिया है, फिलहाल घर में कार्रवाई जारी है.
जिला सहकारी बैंक के CEO के घर और ऑफिस में एसीबी का छापा - दुर्ग की खबर
आय से अधिक संपत्ति के मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के CEO के घर में ACB का छापा पड़ा है.
CEO के घर छापा
ACB टीम कर रही जांच
एसके निवसरकर 10 अगस्त 2017 से CEO के पद पर पदस्थ है. इससे पहले वे अतरिक्त विपणन अधिकारी के पद पर बैंक में ही पदस्थ थे. मामले में ACB के ASP महेश्वर नाग सहित तमाम टीम जांच कर रही है.
Last Updated : Jan 7, 2020, 3:31 PM IST