छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: प्रेम प्रकाश पांडेय और सरोज पांडेय के समर्थकों में हाथापाई और गालीगलौज, ये है वजह - सरोज पांडेय के समर्थकों में मारपीट

दुर्ग में प्रेम प्रकाश पांडेय और सरोज पांडेय के समर्थकों में गालीगलौज हुई और मारपीट तक की नौबत तक आ गई. जानकारी के मुताबिक भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग पहुंचे थे. इसी बीच दोनों नेताओं के समर्थकों में मारपीट हो गई.

abuses-and-beatings-among-supporters-of-prem-prakash-pandey-and-saroj-pandey-in-durg
प्रेम प्रकाश पांडेय और सरोज पांडेय के समर्थकों में मारपीट

By

Published : Nov 27, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 7:41 PM IST

दुर्ग:भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग पहुंचे. इस दौरान भिलाई में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच अंतर्कलह देखने को मिली. इस बीच दुर्ग में दो बड़े नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. इनके बीच का विवाद इतना बढ गया कि दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई. इतना ही नहीं दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई.

प्रेम प्रकाश पांडेय-सरोज पांडेय के समर्थकों में हाथापाई और गालीगलौज

दुर्ग में युवा मोर्चा ने अमित साहू के आगमन पर स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां कर रखी थी, लेकिन इसके पहले ही नेहरू नगर चौक के पास जब भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष का काफिला पहुंचा, तो पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के समर्थक और राम जन्मोत्सव समिति के सदस्य उन्हें भिलाई की ओर ले जाने लगे. इसका दुर्ग भाजयुमो के अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने विरोध किया.

पढ़ें: जैसे राहुल गांधी हैं, वैसी ही उनकी पार्टी बन रही है, मंथन करें कांग्रेसी नहीं तो और बुरा हाल होगा: सरोज

प्रेम प्रकाश पांडेय और सरोज पांडेय के समर्थकों में विवाद

दिनेश देवांगन प्रदेश अध्यक्ष को दुर्ग की ओर ले जाने चाहते थे. इसी बात को लेकर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और सरोज पांडेय के समर्थकों में जमकर विवाद हो गया. यह विवाद गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गया, जिससे एक ओर जिलाध्यक्ष और सरोज पांडेय के समर्थक दिनेश देवांगन वापस दुर्ग आ गए. साथ ही दुर्ग में सारे स्वागत के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर छिड़ा शराबबंदी को लेकर 'राखी वॉर', अब BJP महिला मोर्चा ने CM बघेल से मांगा उपहार

चरम पर भाजपा में गुटबाजी

समर्थक प्रदेश अध्यक्ष को भिलाई की ओर ले गए. जहां उनका कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस पूरी घटना ने दुर्ग जिले में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बीच पड़ी फूट को उजागर कर दिया है. घटना के बाद दुर्ग के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश नजर आया. जब प्रदेश अध्यक्ष दुर्ग कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. इतना ही नहीं घंटों तक भाजपा कार्यालय की स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. इस विवाद को लेकर साफ कहा जा सकता है कि भाजपा में गुटबाजी चरम पर है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details