भिलाई : होटल, लॉज चेकिंग के दरम्यान होटल लैण्डमार्क (Bhilai Hotel Landmark) में नाबालिग लड़की और नाबालिग आरोपी बिना सूचना के पिछले 01 माह से रहते मिले. होटल लैण्डमार्क के मैनेजर के विरुद्ध पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. hotel manager support accused arrested
कैसे पुलिस ने दबोचा :छावनी सीएसपी प्रभात कुमार (CSP Prabhat Kumar) ने बताया कि '' थाना छावनी पेट्रोलिंग पार्टी ने रात्रि होटल एवं लॉज में चेकिंग के दौरान होटल लैण्डमार्क के रजिस्टर की चेकिंग की गई. जिस पर रजिस्टर में नाबालिग बालक और बालिका के नाम का अवलोकन पर पूछताछ किया गया. जिस पर होटल में पिछले 01 माह से नाबालिग बालक और बालिका का रहना पाया गया.Abducted from Bhilai minor found in hotel