छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई से अगवा हुई नाबालिग होटल में मिली, आरोपी का साथ देने वाला मैनेजर अरेस्ट

Bhilai crime news भिलाई के होटल लैंड मार्क में एक माह से अपहृत बालिका को पुलिस ने नाबालिग आरोपी के कब्जे से छुड़ाया है. नाबालिग ने होटल के मैनेजर के साथ मिलकर नाबालिग को होटल के कमरे में छिपा रखा था.पुलिस की रूटीन चेकिंग अभियान में टीम की नजर होटल के रजिस्टर पर पड़ी. जिसमें दोनों नाबालिगों की एंट्री की गई थी.जिसके बाद पुलिस ने दोनों को छिपाने में मदद करने वाले होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है.hotel manager support accused arrested

hotel manager support accused arrested
भिलाई से अगवा हुई नाबालिग होटल में मिली

By

Published : Dec 13, 2022, 8:35 PM IST

भिलाई : होटल, लॉज चेकिंग के दरम्यान होटल लैण्डमार्क (Bhilai Hotel Landmark) में नाबालिग लड़की और नाबालिग आरोपी बिना सूचना के पिछले 01 माह से रहते मिले. होटल लैण्डमार्क के मैनेजर के विरुद्ध पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. hotel manager support accused arrested

कैसे पुलिस ने दबोचा :छावनी सीएसपी प्रभात कुमार (CSP Prabhat Kumar) ने बताया कि '' थाना छावनी पेट्रोलिंग पार्टी ने रात्रि होटल एवं लॉज में चेकिंग के दौरान होटल लैण्डमार्क के रजिस्टर की चेकिंग की गई. जिस पर रजिस्टर में नाबालिग बालक और बालिका के नाम का अवलोकन पर पूछताछ किया गया. जिस पर होटल में पिछले 01 माह से नाबालिग बालक और बालिका का रहना पाया गया.Abducted from Bhilai minor found in hotel

ये भी पढ़ें- अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़

परिजनों को दी गई सूचना : पुलिस ने अपहृत बालिका और बालक के परिजनों को इस बात की सूचना दी. जिस पर परिजनों के आने पर बालिका का अपहरण होने की रिपोर्ट थाना छावनी में दर्ज होने से अपहृता की दस्तयाबी कर आरोपी होटल के मैनेजर के विरुद्ध कार्रवाई की गई. मैनेजर ने बिना किसी सूचना के अपने होटल में परिजन और पुलिस को सूचना दिये बिना दोनों को अपने संरक्षण में छिपा रखा था. थाना छावनी में होटल के मैनेजर रोहित राजपूत पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाई की गई. आरोपी रोहित राजपूत को पुलिस ने रिमांड पर जेल भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details