दुर्ग: खुड़मुड़ा हत्याकांड को लेकर दुर्ग पुलिस भिलाई कंट्रोल रूम में मीडिया से रूबरू हुई. मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने केस में कई अहम खुलासे किए हैं. हत्याकांड का खुलासा करते हुए दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने मृतक के बेटे आरोपी बताया है. विवेकानंद सिन्हा के मुताबिक मृतक बालाराम सोनकर के बेटे ने ही वारदात को अंजाम दिया है.
खुड़मुड़ा हत्याकांड: बेटा ही निकला हत्यारा, जमीन विवाद बनी वजह - Durg Range IG Vivekananda Sinha
खुड़मुड़ा हत्याकांड में दुर्ग पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस हत्याकांड में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई थी. इसमें परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर उनकी पत्नी दुलारी बाई, बेटा रोहित और बहू कीर्ति सोनकर की हत्या कर दी गई थी. दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने वारदात के 88 दिन बाद मामले का खुलासा किए हैं.
durg police
केस में मृतक बालाराम सोनकर के बड़े बेटे गंगा प्रसाद के साथ 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पारिवारिक जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी गंगाराम सोनकर ने अपने पिता, मां, भाई और उसकी पत्नी की हत्या की है. आईजी ने वारदात के 88 दिन बाद जांच के आधार पर ये खुलासे किए हैं.