छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कील से किल होगा कोरोना!: कोरोना से निजात दिलाने नुकीले कील पर लेटकर तप कर रहा ये भक्त - कील पर तपस्या

कोरोना महामारी के संक्रमण से सारा विश्व जूझ रहा है. ऐसे में दुर्ग के पुरैना गांव में एक भक्त कोरोना से निजात दिलाने की कामना को लेकर तपस्या कर रहा है.

tapasya on spikes in durg
कील पर तपस्या करता भक्त

By

Published : Oct 24, 2020, 5:05 PM IST

दुर्ग:आपने आज तक कई तपस्या देखी होगी, लेकिन जिले के पुरैना गांव में एक भक्त देश से कोरोना महामारी को भगाने के लिए कीलों की सेज पर लेटकर तपस्या कर रहा है. जगदेव नाम के इस व्यक्ति की तपस्या को देखकर हर कोई हैरान है.

कील से किल होगा कोरोना!

कई लोग जगदेव की इस तपस्या को देखकर आश्चर्य भी करते हैं, लेकिन जगदेव बगैर किसी दर्द का अनुभव किए अपनी तपस्या में लीन है. भक्त जगदेव देवांगन शक्ति के पर्व नवरात्र में भक्ति के साथ ही देश में फैले कोरोना संक्रमण और युवाओं को नशे की गिरफ्त से निजात दिलाने की मन्नत को लेकर कठिन तपस्या कर रहा है.

इससे पहले भी कर चुके हैं कठिन तप

ऐसा नहीं है कि ऐसी कठिन तपस्या जगदेव पहली बार कर रहे हैं. जगदेव ने बताया कि उनका और कठिन तपस्या का सालों पुराना नाता रहा है. जगदेव ने इससे पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनवाने के लिए कठिन तपस्या की थी. उसके बाद उन्होंने जनकल्याण के लिए दो बार जमीन के अंदर समाधि लेकर तपस्या की. इस बार ये खास तौर पर कोरोना को भगाने और युवाओं को नशे से दूर करने के लिए तपस्या कर रहे हैं. जिससे कि समाज स्वस्थ्य और खुशहाल रह सके.

बस्तर दशहरा में जोगी बिठाई: कोरोना से निजात दिलाने के लिए मां दंतेश्वरी माई से मांगी मन्नत

बस्तर दशहरा में भी जोगी कर रहे कोरोना से निजात की कामना

कोरोना से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. इस बार बस्तर दशहरा की मुख्य रस्म जोगी बिठाई में भी जोगी कोरोना से निजात दिलाने की कामना कर रहे हैं. बीते 17 अक्टूबर को जगदलपुर के सिरहासार भवन में जोगी ने नौ दिनों की तपस्या शुरू की थी. जिसमें जोगी माई दंतेश्वरी से कोरोना महामारी से निजात दिलाने की मन्नत मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details