दुर्ग:भिलाई के जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय के अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. अनुसंधान केंद्र के प्राइवेट अटेंडेंट पर 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी निहाल बारिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, बच्ची अपने माता-पिता के साथ सेक्टर-9 अस्पताल के वार्ड डी-1 में भर्ती अपने दादा को देखने गई थी. बच्ची के माता-पिता अस्पताल में भर्ती बच्ची के दादा से बातचीत करने लगे. इसी दौरान आरोपी निहाल ने मौका पाकर बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने अपने साथ बाहर ले गया.