भिलाई:भिलाई इस्पात संयंत्र में आए दिन अनुकंपा नियुक्ति को लेकर विवाद होते रहता है. जिसका सबसे बड़ा कारण सेल की अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधानों की जटिलता है. सात दिन पहले बीएसपी कर्मचारी जी कामराजु की मौत बीएसपी प्लांट के एसएमएस 3 में काम के दौरान हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर शव के पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार से मना कर दिया है.
भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत जी कामराजु 21 सितंबर को प्लांट में काम के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गई. अब परिवार ने अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर प्रबंधन से मांग की, लेकिन बीएसपी प्रबंधन ने मांग को मानने इंकार कर दिया है. वहीं सात दिन के बाद भी परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना कर दिया है. इस घटनाक्रम में बीएसपी प्रबंधन की ओर से अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर कोई भी सकारात्मक रवैया नहीं आने पर परिजनों ने निर्णय लिया कि जबतक प्रबंधन की ओर से परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति का पत्र नहीं मिलेगा, तबतक वे मृतक जी कामराजु के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
पढ़ें :गोलीकांड: QUEENS CLUB को किया जा रहा सील, हर्षित सिंघानिया सहित 14 लोगों पर FIR