दुर्ग: पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरक्षक को गिरफ्तार किया है. आरक्षक पर आरोप है कि उसने अपने विभाग के प्रधान आरक्षक की बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरक्षक को रायपुर के आरंग से गिरफ्तार किया है.
राजनांदगांवः नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फेसबुक के जरिए की थी दोस्ती
आरोपी आरक्षक हुलेश्वर साहू नेवई थाना में पदस्थ है. 2019 में उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से थाने में ही पदस्थ आरक्षक की बेटी से हुई थी. इसके बाद जनवरी 2020 में आरोपी ने छात्रा को मिलने बुलाया. इस दौरान आरक्षक ने अपने प्रेम का इजहार कर दिया.