छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: बाल सुधार गृह के केयर टेकर को बंधक बनाकर 9 बच्चे फरार - latest news of Durg Child Protection Home

दुर्ग में बाल सुधार गृह के केयर टेकर को बंधक बनाकर 9 बच्चे फरार हो गए हैं. हालांकि फरार बच्चों में 6 वापस आ चुके हैं, लेकिन 3 अभी भी फरार बताये जा रहे हैं.

9 children escaped in Durg Child Protection Home
बाल सुधार गृह से अपचारी बालक हुए फरार

By

Published : Jun 25, 2020, 10:41 PM IST

दुर्ग:बाल सुधार गृह और विशेष गृह में बंद बच्चों के फरार होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में दुर्ग में केयर टेकर के हाथ और पैर बांध 9 बच्चे फरार हो गए हैं. फरार बच्चों में सजा पाने वाले भी शामिल हैं. पुलिस अब फरार बच्चों की तलाश में जुट गई है.

दुर्ग बाल सुधार गृह से 9 बच्चे फरार

बताया जा रहा है, बाल सुधार गृह में बंद अपचारी बच्चों ने भागने की योजना पहले से बना रखी थी. योजना के मुताबिक उन्होंने केयर टेकर को बंधक बनाकर उससे चाबी छीनी और पीछे बनी बाउंड्री वाल से कूदकर भाग निकले. केयर टेकर ने बताया कि बच्चों ने बाल गृह में इस्तेमाल करने वाले गद्दों को एक के ऊपर एक खिड़की तक रखा और दीवार कूदकर भागने में कामयाब हो गए.

तीन की तलाश जारी

दीवार कूदकर 9 अपचारी बच्चों के फरार होने की सूचना के बाद 4 बच्चों को घटना के कुछ समय के भीतर ही पकड़ लिया गया था. वहीं 2 बच्चे वापस सुधार गृह लौट आए हैं, हालांकि 3 अभी भी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है.

हत्या और मारपीट जैसी घटनाओं में थे शामिल

बता दें, फरार हुए बच्चों में हत्या, मारपीट और चोरी के अपराध के आरोपी हैं. बाकी आदतन चोरी के आरोप में सुधार गृह में कई महीनों से बंद थे. बालकों के फरार होने की सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद से ही पुलिस अपचारी बच्चों की तलाश में जुट गई है.

पढ़ें:रेप के बाद वीडियो बनाकर महिला को किया ब्लैकमेल, आरोपी को तलाश रही पुलिस

बच्चों के फरार होने का सिलसिला जारी

बता दें, पिछले कई बार से बाल सुधार गृह से बच्चों के लगातार फरार होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस तरह बच्चों का फरार होना कहीं न कहीं बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है. नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि बाल सुधार गृह से 9 अपचारी बच्चे के भागने की सूचना मिलते ही सभी की तलाश शुरू कर दी गई थी. फरार अपचारी बच्चों में से 6 वापस आ चुके हैं. 3 को खोजने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है, जो फरार अपचारी बालकों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details