छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

67 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में दो साल बाद एक आरोपी गिरफ्तार - gym

भिलाई में 67 लाख रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जिम का सामान दिलाने के नाम पर 67 लाख रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने दो साल बाद किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 21, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 6:07 PM IST

दुर्ग:भिलाई के सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर जिम का सामान दिलाने के नाम पर 67 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. सुपेला पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दो साल बाद किया गिरफ्तार

सुपेला थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि आयुष जैन और उत्कर्ष जैन नेहरु नगर प्रिदर्शनी में जिम खोलने के लिए 2016 बेंगलुरु की फोर्स फिटनेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से संपर्क कर एग्रीमेंट किया था. जिसमें कंपनी आयुष और उत्कर्ष को मशीन और इंटीरियल डेकोरेशन के साथ मार्केटिंग और सेल्स प्रमोशन की बात कही गई थी.

इसके लिए कंपनी ने दोनों युवकों से 2017 में 67 लाख रुपये बतौर एडवांस लिया था. इसके बाद कंपनी के सीईओ एचएसआर विक्रम बसरावली ने मशीने नहीं भेजी और पूरी राशि हड़प ली. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दो साल बाद बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details