भिलाई :खुर्सीपार थाना क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर बुजुर्ग महिला से 62 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, पुलिस ने गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
भिलाई : मोबाइल टॉवर लगाने के नाम महिला से 62 लाख की ठगी
महिला से मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर 62 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
खुर्सीपार निवासी महिला मनोरमा जैन से मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर कुछ बदमाशों ने 62 लाख रुपए ठग लिए. बदमाशों के गिरोह ने महिला से 32 किस्तों में रुपए लिए थे, जिसके बाद आरोपी और रुपए की डिमांड कर रहे थे, जिसकी शिकायत महिला ने थाने में की थी.
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी रणजीत सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपी का कई राज्यों में ठगी का कारोबार होने का खुलासा हुआ है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द ही बाकी के सदस्यों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.