छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, गैस रिसाव से 6 कर्मचारी प्रभावित - BSP में हादसा

भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव होने से DGM सहित 6 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

भिलाई स्टील प्लांट
भिलाई स्टील प्लांट

By

Published : Jan 3, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 2:32 PM IST

दुर्ग : भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेंस 8 में देर रात गैस रिसाव होने से एक DGM और 5 कर्मचारी सहित 6 लोग प्रभावित हुए हैं.

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा

गैस की चपेट में आए सभी लोगों को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गैस रिसाव से प्रभावित 5 कर्मचारी निजी कंपनी के कर्मचारी हैं.

जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों में लोको चालक अभिषेक आनंद ,सिग्नल मेन बालकृष्णा, लोको चालक के. नागराज, गैस रिसाव से ज्यादा प्रभावित हुए हैं. वहीं निजी कंपनी के कर्मचारी संतोष कुमार व कालीदास का उपचार A1 में चल रहा है.

पहले भी हुई थी गैस रिसाव की घटना
भिलाई इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव की घटना कोई नई बात नहीं है. यहां आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है, लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका. 12 जून 2014 को भी ब्लास्ट फर्नेंस 2 में गैस रिसाव की घटना हुई थी, जिसमें 6 कर्मचारियों की मौत और 30 से 35 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए थे. इस घटना के बाद भी प्लांट में गैस का रिसाव थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Last Updated : Jan 3, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details