छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: स्कूली बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए बनाया जा रहा दबाव - 6 लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका समेत 6 लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने आरोप लगा है. आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रलोभन दिया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सभी फरार बताए जा रहे हैं.

durg police station
पुलगांव थाना

By

Published : Feb 3, 2021, 11:42 AM IST

दुर्ग: पुलगांव थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर पादरी और आंगनबाड़ी सहायिका समेत 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

शिकायतकर्ता राकेश पुरी गोश्वामी का आरोप है कि एक धर्म विशेष से जुड़े लोगों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया है. धर्मांतरण के लिए बच्चों को अच्छे कपड़े, खाना और रुपए देने का लालच दिया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से सभी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें:बलरामपुर: कोरोना का इलाज कराने का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, 4 युवक गिरफ्तार

आरोपियों के नाम

  • पादरी विक्रांत फिलिप
  • आंगनबाड़ी सहायिका पूर्णिमा ठाकुर
  • रेशमी ठाकुर
  • सुनीता रामटेके
  • मनीषा मंडावी
  • दिव्या ठाकुर शामिल है.

जल्द आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका पूर्णिमा ठाकुर पर आरोप है कि वो दबाव बनाकर बच्चों से अलग धर्म की प्रर्थना कराती थी. शिकायत के बाद आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details