दुर्ग: राजस्थान के कोटा में पढ़ने गए छत्तीसगढ़ के बच्चों की मंगलवार को राज्य शासन के आदेश पर वापसी हुई है. जिसमें करीब 500 बच्चे कोटा से वापस लौटे हैं. ये सभी बच्चे सरगुजा संभाग रहने वाले हैं, जिन्हें भिलाई, दुर्ग में रुकवाया गया है.
दुर्ग: कोटा से आए छत्तीसगढ़ के 500 छात्र-छात्राएं क्वॉरेंटाइन - दुर्ग पहुंचे कोटा के बच्चे
राजस्थान के कोटा से आए छत्तीसगढ़ के 500 छात्र-छात्राओं को दुर्ग में क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये सभी सरगुजा संभाग के रहने वाले हैं. जिन्हें मंगलवार को 9 बसों में कोटा से दुर्ग लाया गया.
![दुर्ग: कोटा से आए छत्तीसगढ़ के 500 छात्र-छात्राएं क्वॉरेंटाइन 500 students of Sarguja division brought from Kota Rajasthan in durg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6975205-1-6975205-1588071458360.jpg)
इनमें करीब 220 लड़कों को भिलाई के रुंगटा कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं 280 लड़कियों के लिए दुर्ग के विज्ञान विकास केंद्र में क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की गई है.
कोटा से 9 बसों में छात्र-छात्राएं यहां पहुंचे हैं. यहां पहुंचते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में एहतियात बरतते हुए बसों से उतारा गया. इस बच्चों के सभी सामानों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है. कोटा से आने वाले बच्चों के अलावा ड्राइवर, कंडेक्टर और पुलिसकर्मियों को भी 14 दिनों के लिए क्वॉरेंनटाइन किया गया है.