छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

7 राज्यों की पुलिस जिसकी कर रही थी तलाश, दुर्ग पुलिस ने उसे कर्नाटक से पकड़ा - दुर्ग पुलिस

दुर्ग पुलिस ने 42 लाख रुपये की ठगी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ 7 राज्यों में जालसाजी का मामला दर्ज है.

5 accused of fraud arrested from Karnataka by durg police
ठगी के आरोपी गिरफ्तारी

By

Published : Mar 9, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 9:57 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजस्थान, गुजरात समेत सात राज्यों में कपड़ व्यापार के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. फरवरी महीने में दुर्ग पुलिस से भिलाई के एक कपड़ा व्यापारी सन्नी प्रकाश ने 42 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की थी.

ठगी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

इसपर कार्रवाई करते हुए दुर्ग पुलिस की साइबर और स्पेशल टीम ने पांच आरोपियों को तमिलनाडु और कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के खिलाफ 7 राज्यों के अलग-अलग थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तार ठग कपड़े के व्यापार के नाम पर थोक व्यापारियों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपये की ठग करते थे. फरवरी महीने में इन आरोपियों ने भिलाई सेक्टर 10 के कोसे की साड़ियों के थोक व्यापारी सनी प्रकाश से 40 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

7 राज्यों के पुलिस को थी तलाश

आरोपियों की तलाश 7 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी. गुजरात के सूरत में कई कपड़ा व्यापारियों को इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया था. भिलाई में मामला दर्ज होने के एक महीने के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया कर लिया गया है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details