छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नंदिनी अहिवारा में 44 पेटी अवैध शराब जब्त, दो कार भी बरामद - नंदिनी अहिवारा पुलिस

नंदिनी नगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग केस में कुल 44 पेटी अवैध शराब जब्त किया है.

44 boxes of Illegal liquor recovered
नंदिनी अहिवारा में 44 पेटी अवैध शराब जब्त

By

Published : Apr 20, 2021, 8:14 PM IST

दुर्ग: नंदिनी नगर थाना पुलिस ने 44 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. अवैध शराब अरुणाचल प्रदेश से लाई जा रही थी. एसपी प्रशांत ठाकुर ने लॉकडाउन में शराब दुकान बंद होने के कारण दूसरे राज्य से शराब तस्करी पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों पकड़ा.

19 अप्रैल की रात मुखबिर से सूचना मिली कि बेमेतरा से धमधा के रास्ते होते हुए भिलाई की तरफ एक कार में अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है. टीम की गठन कर वाहन की चेकिंग के लिए ग्राम पथरिया और मलपुरी कला की ओर टीम को रवाना किया गया. आरोपी पुलिस को देखकर कार को रास्ते में खड़ी कर भाग गया. गाड़ी की चेकिंग करने पर गाड़ी में 18 पेटी शराब थी. जिसकी कीमत 1,03,680 रुपये बताई जा रही है.

छत्तीसगढ़ की 2 आर्केस्ट्रा डांसर्स से पटना में दुष्कर्म

कार छोड़कर भागे आरोपी

ग्राम पथरिया में भी पुलिस ने 26 पेटी शराब जब्त किया है. जिसकी कीमत 1,49,760 बताई जा रही है. आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया. दोनों ही केस में तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details