दुर्ग:भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 3 से 12 मार्च को किया जा रहा है. यह आयोजन दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में किया जाएगा. भर्ती रैली में प्रदेश के सभी 28 जिलों के 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. अभ्यर्थियों के ठहरने और अन्य सुविधाओं के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. भर्ती रैली में केवल वे आवेदक ही हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया था.
दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से 2020 में होने वाली सेना भर्ती रैली को स्थगित कर दिया था. अनलॉक होने के बाद पुनः भर्ती रैली की शुरुआत की जा रही है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी 28 जिलों से रोजाना 5 हजार अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा, ताकि ज्यादा भीड़ न हो और कोरोना महामारी से भी बचा जा सके.
11 स्कूलों में अभ्यर्थियों की ठहरने की व्यवस्था
सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रूकने और खाने की वैकल्पिक व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. इसके लिए शहर के 11 स्कूलों में व्यवस्था की गई. कलेक्टर डॉ. भूरे ने बताया कि भर्ती स्थल पर नोटरी और फोटोग्राफर की भी व्यवस्था की है. भर्ती रैली के संबंध में पूछताछ के लिए जिला रोजगार कार्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है. किसी प्रकार की समस्या आने या जानकारी के लिए अभ्यर्थी 7882320001 पर संपर्क कर सकते हैं. यह 24 घंटे संचालित रहेगा.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 5 मार्च को इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला