छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: थल सेना भर्ती रैली के लिए प्रशासन ने कसी कमर - दुर्ग न्यूज

दुर्ग में थल सेना भर्ती रैली का आयोजन होने के जा रहा है. जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. किसी प्रकार की समस्या आने या जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 7882320001 पर संपर्क कर सकते हैं.

army recruitment rally in chhattisgarh
थल सेना भर्ती रैली दुर्ग

By

Published : Feb 24, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 11:04 PM IST

दुर्ग:भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 3 से 12 मार्च को किया जा रहा है. यह आयोजन दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में किया जाएगा. भर्ती रैली में प्रदेश के सभी 28 जिलों के 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. अभ्यर्थियों के ठहरने और अन्य सुविधाओं के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. भर्ती रैली में केवल वे आवेदक ही हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया था.

थल सेना भर्ती रैली के लिए प्रशासन ने कसी कमर

दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से 2020 में होने वाली सेना भर्ती रैली को स्थगित कर दिया था. अनलॉक होने के बाद पुनः भर्ती रैली की शुरुआत की जा रही है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी 28 जिलों से रोजाना 5 हजार अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा, ताकि ज्यादा भीड़ न हो और कोरोना महामारी से भी बचा जा सके.

11 स्कूलों में अभ्यर्थियों की ठहरने की व्यवस्था

सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रूकने और खाने की वैकल्पिक व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. इसके लिए शहर के 11 स्कूलों में व्यवस्था की गई. कलेक्टर डॉ. भूरे ने बताया कि भर्ती स्थल पर नोटरी और फोटोग्राफर की भी व्यवस्था की है. भर्ती रैली के संबंध में पूछताछ के लिए जिला रोजगार कार्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है. किसी प्रकार की समस्या आने या जानकारी के लिए अभ्यर्थी 7882320001 पर संपर्क कर सकते हैं. यह 24 घंटे संचालित रहेगा.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 5 मार्च को इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला

5 साल बाद हो रहा भर्ती

दुर्ग में इससे पहले 2016 में भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन हुआ था. इसके बाद साल 2020 में भर्ती रैली होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से भर्ती स्थगित कर दी गई. अब 5 साल बाद दुर्ग सेना भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है. जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

अभ्यर्थियों के लिए सिटी बस की व्यवस्था

विभिन्न जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में सिटी बस की व्यवस्था की गई है. साथ ही पूछताछ केंद्र भी बनाए जायेंगे, ताकि अभ्यर्थियों को रैली स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो. अभ्यर्थियों की जिस दिन भर्ती रैली होगी उसी दिन रात 12 बजे तक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा.

देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट

सेना भर्ती रैली से संबंधित तमाम जानकारियां durg.gov.in पर उपलब्ध. सभी अभ्यर्थियों को मेडिकल अफसर से सर्टिफिकेट(asymptomatic certificate) लेना जरूरी होगा. यह सर्टिफिकेट उपस्थिति के 48 घंटे के अंदर का होना चाहिए.

Last Updated : Feb 24, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details