छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में फोरलेन पर कार और मोबाइल लूटकर बदमाश फरार - मारुति ब्रेजा कार

दुर्ग में आए दिन लूट के मामले लगातार सामने आ रहै हैं. बीती रात फोरलेन के पास अज्ञात लुटेरों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी कार लूटकर फरार हो गए.

Theft incident in Bhilai
भिलाई में चोरी की घटना

By

Published : Jun 3, 2021, 3:26 PM IST

दुर्ग:शहर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात लुटेरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. यहां लुटेरों में एक कार सवार युवक से मारपीट करने के बाद उसकी कार लूटकर फरार हो गए.

कार लेकर फरार हुए लुटेरे

पूरा मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है. जहां बुधवार रात 4 अज्ञात लुटेरे फोरलेन सड़क के किनारे वारदात को अजाम दिया. लुटेरों ने कार सवार युवक से पहले मारपीट की. फिर उसके बाद उसकी कार और मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए.

बलरामपुर: चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए लाखों के सामान

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. अब तक आरोपियों को सुराग नहीं लग पाया है. लूट की कार और मोबाइल की कीमत करीब 10 लाख बताई जा रही है.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फोरलेन के किनारे कार खड़ी कर मोबाइल से बात कर रहा था. उसी दौरान आरोपियों ने दरवाजे का कांच खटखटाया. गाड़ी से बाहर निकलने पर युवक के साथ आरोपी मारपीट करने लगे और कार और मोबाइल लेकर फरार हो गए. एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि प्रार्थी ने लूट की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details