छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टोनही प्रताड़ना: महिला सुसाइड केस में 4 लोग गिरफ्तार

टोनही प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

4-people-arrested-in-tonhi-torture-case-in-durg
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Mar 22, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 8:43 PM IST

दुर्ग: पाटन ब्लॉक के रानीतराई थाना क्षेत्र में बीते दिनों टोनही प्रताड़ना की शिकार महिला ने आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छतीसगढ़ में किसी महिला को टोनही कहने या तंत्र-मंत्र विद्या के नाम पर प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ टोनही प्रताड़ना अधिनियम बनाया गया है, लेकिन अब भी समाज में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर के पीछे आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

महिला सुसाइड केस में 4 लोग गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपियों का मृतिका के साथ विवाद हुआ था. ऐसे विवाद पहले भी होते थे, लेकिन महिला को टोनही कहकर गांव में बदमान किया जा रहा था. जिससे परेशान होकर महिला ने खुदकुशी कर ली थी.

महिला ने लिखा था सुसाइड नोट

महिला के पास से सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने चारों आरोपियों के नाम लिखे थे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

SSP ने दिए कार्रवाई के आदेश

दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने सभी थानों में टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को अधिनियम की जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 22, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details