दुर्ग: पाटन ब्लॉक के रानीतराई थाना क्षेत्र में बीते दिनों टोनही प्रताड़ना की शिकार महिला ने आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छतीसगढ़ में किसी महिला को टोनही कहने या तंत्र-मंत्र विद्या के नाम पर प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ टोनही प्रताड़ना अधिनियम बनाया गया है, लेकिन अब भी समाज में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर के पीछे आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
बताया जा रहा है कि आरोपियों का मृतिका के साथ विवाद हुआ था. ऐसे विवाद पहले भी होते थे, लेकिन महिला को टोनही कहकर गांव में बदमान किया जा रहा था. जिससे परेशान होकर महिला ने खुदकुशी कर ली थी.
महिला ने लिखा था सुसाइड नोट