छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: केंद्रीय जेल में कोरोना ब्लास्ट, स्टाफ और कैदी समेत 32 लोग कोरोना संक्रमित - केंद्रीय जेल में कोरोना विस्फोट

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. दुर्ग सेंट्रल जेल में एक साथ 27 कैदी और 5 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोविड से बचाव के लिए एतिहातन बरती जा रही है.

durg central jail
दुर्ग केंद्रीय जेल में कोरोना ब्लास्ट

By

Published : Sep 5, 2020, 8:43 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोई भी वर्ग इससे अछूता नहीं है. लगातार बढ़ रहे कोरोना ने इस बार दुर्ग सेंट्रल जेल में दस्तक दी है. जेल में बंद 27 कैदियों और 5 जेल कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. कई लोगों की जांच रिपोर्ट आना अब भी बाकी है.

देश में कोरोना के केस

जेल के कई बैरक के कैदियों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. लक्षण पाए जाने के बाद सभी का कोरोना टेस्ट कारया गया था. जांच में संक्रमण की पुष्टि की गई है. केंद्रीय जेल के जेल अधीक्षक योगेश क्षेत्रीय ने बताया कि जेल के स्टॉफ और कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोविड से बचाव के लिए एतिहातन बरता जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार देर रात तक कुल 2 हजार 599 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 40 हजार 634 हो गई है. एक्टिव केस की बात करें, तो प्रदेश में 20 हजार 634 मरीजों का इलाज जारी है. शुक्रवार को 22 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. राज्य में अब तक 337 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ की सभी जेलें हुईं कोरोना फ्री, अलर्ट है जेल प्रशासन

भारत में कोरोना के केस

भारत में मात्र 13 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या 30 लाख से 40 लाख के पार पहुंच गई, जिनमें से शनिवार को दर्ज 86,432 नए मामले भी शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार तक 31,07,223 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके साथ कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गई है. शनिवार सुबह आठ बजे मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 40,23,179 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा जबकि 20 से 30 लाख मरीज होने में 16 और दिन लगे. हालांकि, संक्रमितों की संख्या 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details