छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: 3 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, थाने को किया जा रहा सैनिटाइज

नेवई थाने के 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इन पुलिस जवानों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.

station is being sanitized
नेवई थाने को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : Jun 19, 2020, 3:03 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 11:59 AM IST

दुर्ग: नेवई थाने के 3 पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होते ही थाने को सील कर दिया गया है. वहीं पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमण को लेकर खौफ का माहौल है. तीनों पुलिस जवानों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाने को किया जा रहा सैनिटाइज

LAC पर चीन की कायराना हरकत से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता, झंडा जलाकर किया प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक, तीनों जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, जो किसी कोरोना मरीज से संक्रमित हो गए हैं. तीनों जवानों का सैंपल लेकर रायपुर एम्स भेजा गया था. जांच में पुलिस के तीनों जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

दुर्ग: सेक्टर-9 अस्पताल को अपग्रेड करने की कवायद तेज, कलेक्टर को निर्देश

पुलिसकर्मियों को कोविड-19 अस्पताल में किया गया शिफ्ट

पुलिस विभाग के मुताबिक, नेवई थाने को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, साथ ही थाने में दवाईयों का छिड़काव कर इसे सैनिटाइज भी किया जा रहा है. फिलहाल थाने को अस्थायी रूप से टेंट लगाकर संचालित किया जा रहा है. वहीं पुलिस जवानों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.

कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार पर आपत्ति, कब्रिस्तान और मुक्तिधाम को किया जा रहा सैनिटाइज

दुर्ग में कोरोना के 47 एक्टिव केस

  • छत्तीसगढ़ में अब तक 1,946 कोरोना मरीज पाए गए हैं.
  • 1,202 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
  • 735 कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज हैं.
  • दुर्ग जिले में गुरुवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि.
  • नेवई थाने के एक प्रधान आरक्षक और 2 पुलिसकर्मी शामिल.
  • शंकराचार्य कोविड-19 अस्पताल के 2 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव.
  • अमेरिका से लौटी एक महिला समेत 3 ग्रामीण कोरोना संक्रमित.
  • जिले में कोरोना के कुल 47 एक्टिव केस.
Last Updated : Jun 19, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details