दुर्ग:जिले में अबतक 3 लाख 99 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. किसान कुछ धान खरीदी केंद्रों पर अब भी धान रहे हैं. बीते साल 15 फरवरी तक 3 लाख 65 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी, लेकिन इस बार समय से पहले अधिक मात्रा में धान की खरीदी की जा चुकी है.
कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बुधवार को पाटन ब्लॉक के धान खरीदी केंद्र झीठ, सांकरा और बठेना का निरीक्षण किया. यहां पर वे समिति प्रबंधकों और किसानों से मिले. झीठ और सांकरा केंद्र में किसानों ने बताया कि यहां सभी किसानों का धान बिक गया है और टोकन के लिए किसी ने अब आवेदन नहीं किया है. दुर्ग जिले के किसानों की मानें तो इस साल धान खरीदी की व्यवस्था अच्छी रही. टोकन जारी होने में किसी तरह की परेशानी नहीं आई. किसानों को इंतजार नहीं करना पड़ा. कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों में बारदाने की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली.