दुर्ग: जिले के पुलगांव थाने क्षेत्र के मोहलई में दो दिन पहले हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में एकनाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश जारी है.इन आरोपियों में एक पुलिस निगरानी शुदा बदमाश केदार निषाद भी शामिल है. ये आरोपी आए दिन नशे की हालत में गुंडा गर्दी करते रहते है
शनिवार सुबह पुलगांव थाने क्षेत्र के मोहलई में सामुदायिक भवन के पीछे भिलाई हॉस्पिटल सेक्टर एरिया में रहने वाले बी भास्कर का शव मिला था, जिसे हत्या के बाद वहां फेंक दिया गया था. मृतक का चहरा पूरी तरह खून से सना हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के इरादे से आरोपियों ने मृतक के कपड़ों से कुछ घरों के दरवाजों पर खून के धब्बे बना दिए और मृतक की बाइक को घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर पंचशील नगर के रहवासी एरिया में झाड़ियों में तोड़फोड़ कर फेंक दिया था.
नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की बारीकी से तफतीश कर रही थी इसी दौरान पुलिस को आरोपियों का पता चला जिसके बाद पुलिस ने फौरान टीम बनाकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश नहीं है. मृतक नशे की हालत में रास्ता भटककर दुर्ग के पंचशील नगर पहुंच गया था उसने वहां खड़े आरोपियों से भिलाई वापस जाने का रास्ता पूछा जिसपर आरोपियों ने मृतक से बहस करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी और उसे मारने पीटने लगे.
धारदार चाकू से 5 बार किया था वार
मृतक अपने आप को बचाने के चक्कर मे अपनी मोटरसायकल छोड़ पैदल ही भागते हुए सड़क से जा रहे एक मोटरसायकल से लिफ्ट मांगी जिसके बाद आरोपियों ने मृतक की मोटरसायकल और एक दूसरी मोटरसायकल से पीछा करते हुए मृतक को उस गाड़ी से उतारा और मोहलाई रोड के किनारे बने सामुदायिक भवन के पीछे सुने इलाके में ले जाकर पहले तो पत्थर से उसे घायल किया और उसके बेहोश होते ही धारदार चाकू से उसके गले मे 5 बार वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.