दुर्ग: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में स्टील कारोबारी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट के आदेश के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक स्टील कारोबारी आनंद राठी ने 28 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी.
दरअसल, 28 जुलाई की रात राजनांदगांव से दुर्ग की ओर स्कूटी में सवार एक महिला और दो युवक गाड़ी को लहराते हुए चला रहे थे, जिसपर स्टील कारोबारी आनंद राठी ने गाड़ी ठीक से चलाने के लिए इशारा किया. उसी वक्त महिला को धक्का लग गया, जिसके बाद आरोपियों ने स्टील कारोबारी के घर आकर गलौज, पथराव किया. इतना ही नहीं महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया. साथ ही कारोबारी को बदनाम करने की नीयत से कारोबारी के घर सामने हंगामा भी किया.
बदनामी की डर से कारोबारी ने लगाई फांसी
आरोपी महिला और उसके साथियों ने थाने में जाकर कारोबारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस कारोबारी के घर पहुंची, लेकिन कारोबारी के परिजनों ने सुबह थाना पहुंचने की बात कही. जिसके बाद कारोबारी ने चरित्र पर लांछन लगने और बदनामी की डर से अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.