छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: स्टील कारोबारी सुसाइड केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप - दुर्ग पुलिस

गंजपारा में स्टील कारोबारी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने मिलकर कारोबारी को छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बदनामी की डर से कारोबारी ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल तीनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है.

3-accused-arrested-in-case-of-steel-trader-suicide-in-durg
स्टील कारोबारी सुसाइड केस के सभी आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 11:41 PM IST

दुर्ग: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में स्टील कारोबारी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट के आदेश के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक स्टील कारोबारी आनंद राठी ने 28 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी.

दरअसल, 28 जुलाई की रात राजनांदगांव से दुर्ग की ओर स्कूटी में सवार एक महिला और दो युवक गाड़ी को लहराते हुए चला रहे थे, जिसपर स्टील कारोबारी आनंद राठी ने गाड़ी ठीक से चलाने के लिए इशारा किया. उसी वक्त महिला को धक्का लग गया, जिसके बाद आरोपियों ने स्टील कारोबारी के घर आकर गलौज, पथराव किया. इतना ही नहीं महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया. साथ ही कारोबारी को बदनाम करने की नीयत से कारोबारी के घर सामने हंगामा भी किया.

CSP ने कारोबारी सुसाइड केस का किया खुलासा

बदनामी की डर से कारोबारी ने लगाई फांसी

आरोपी महिला और उसके साथियों ने थाने में जाकर कारोबारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस कारोबारी के घर पहुंची, लेकिन कारोबारी के परिजनों ने सुबह थाना पहुंचने की बात कही. जिसके बाद कारोबारी ने चरित्र पर लांछन लगने और बदनामी की डर से अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

आरोपी महिला ने अपने मकान मालिक को भी की थी फंसाने की कोशिश

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि 28 जुलाई को आरोपी महिला ने राजनांदगांव के लालबाग थाने में अपने ही मकान मालिक के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई, जो अपने दो साथियों के साथ राजनांदगांव से वापस दुर्ग आ रही थी. इसी बीच कारोबारी के साथ घटना घटित हुई थी.

आरोपी महेन्द्र पहले भी डकैती के आरोप जा चुका है जेल

पुलिस ने कारोबारी के घर के बाहर लगे CCTV कैमरा फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों की गिरफ्तार की है, जिसमें कारोबारी महिला के साथ किसी प्रकार कि छेड़छाड़ करता नहीं दिख रहा है. कारोबारी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला और महेन्द्र उर्फ गौरी, विक्की उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी में महेन्द्र उर्फ गौरी पहले भी भिलाई-3 यूनियन बैंक में डकैती के मामले में जेल जा चुका है.

Last Updated : Aug 6, 2020, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details