छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: शहीद दिवस के तौर पर मनाई गई भिलाई गोलीकांड की 27वीं बरसी - martyr

समिति के लोगों ने एसीसी चौक पर स्थित शहीद शंकर गुहा नियोगी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली निकाली और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

शहीद मजदूरों को श्रध्दांजलि

By

Published : Jul 2, 2019, 3:43 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 4:37 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा समिति की ओर से भिलाई गोलीकांड की 27वीं बरसी एक जुलाई को शहीद दिवस के तौर पर मनाई गई. मोर्चा और सभी मजदूर संगठनों के लोग आयोजन में शामिल हुए. इस अवसर पर समिति के लोगों ने एसीसी चौक पर स्थित शहीद शंकर गुहा नियोगी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली निकाली और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

श्रमिकों ने तत्कालीन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मजदूरों की मांगों के लिए रेल रोको आंदोलन किया गया था, पर मौजूदा सरकार ने पूंजीपतियों के साथ मिल कर मजदूरों की मांगों को मानने की बजाए उन पर गोलियां चलवा दी'. श्रमिकों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप नियोगी हत्याकांड की हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है.

सुधा भारद्वाज की रिहाई की मांग
इसके साथ ही पुणे जेल में बंद समाज सेविका सुधा भारद्वाज की जल्द से जल्द रिहाई की मांग भी श्रमिकों ने की है. उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'भाजपा शासन में भी श्रम कानून का पालन नहीं हो रहा था और आज कांग्रेस के समय में भी 70% मजदूरों की मांग अधूरी है'.

Last Updated : Jul 2, 2019, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details