दुर्ग: मानव भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 222 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया शामिल हुई. अनिला भेड़िया ने सभी नव दंपत्ति जोड़ों को नए जीवन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है.
222 जोड़ों ने किया गृहस्थ जीवन में प्रवेश कैबिनेट मंत्री के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
निर्धन परिवार की बेटियों की हुई शादी
मंत्री अनिल भेड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत निर्धन और कम आय वाले परिवार की बेटियों का सामाजिक और धार्मिक रस्म-रिवाज के साथ विवाह कराया गया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 222 जोड़ों ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह के कारण अनावश्यक रूप से फिजूलखर्च की भी बचत हुई है.
बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सरकार अब 15 हजार रूपए के प्रवधान में इजाफा करते हुए बढ़ाकर इसे 25 हजार रूपए किया है. साथ ही दिव्यांग जोड़ों को 50 हजार रूपए के प्रावधान को बढ़ाकर 1 लाख रूपए तक कर दी गई है.