दुर्ग : लॉकडाउन के बीच भिलाई के खुर्सीपार में दो साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप बच्चे की मां उसके प्रेमी पर है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला का पति लॉकडाउन की वजह से बिहार में फंसा हुआ है. बता दें कि आरोपी युवक और महिला के साथ केनाल रोड खुर्सीपार जोन 3 स्थित उसके घर पर रह रहा था. आरोपी ने घटना वाले दिन बच्चे को अपने साथ ले जाकर घर से कुछ ही दूरी पर पटक-पटककर उसकी जान ले ली. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने मासूम के शव को अपने घर पर छिपा दिया.