छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मां पर प्रेमी के साथ मिलकर दो साल के बेटे की हत्या का आरोप - durg news

खुर्सीपारा में रहने वाली दो साल की मासूम की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप मां और उसके प्रेमी पर है.

मासूम की हत्या
मासूम की हत्या

By

Published : Mar 28, 2020, 8:31 PM IST

दुर्ग : लॉकडाउन के बीच भिलाई के खुर्सीपार में दो साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप बच्चे की मां उसके प्रेमी पर है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला का पति लॉकडाउन की वजह से बिहार में फंसा हुआ है. बता दें कि आरोपी युवक और महिला के साथ केनाल रोड खुर्सीपार जोन 3 स्थित उसके घर पर रह रहा था. आरोपी ने घटना वाले दिन बच्चे को अपने साथ ले जाकर घर से कुछ ही दूरी पर पटक-पटककर उसकी जान ले ली. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने मासूम के शव को अपने घर पर छिपा दिया.

पूछताछ में किया खुलासा

पुलिस ने मृत बच्चे का शव बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद मासूम के शव को छिपा दिया था. कड़ी पूछताछ में उन्होंने शव छुपाने की जगह की जानकारी दी. जहां से बॉडी बरामद कर ली गई है. शहर एएसपी रोहित झा ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है. फिलहाल जांच चल रही है. इस मामले में पड़ोसियों से भी पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details