भिलाई:सुपेला में मुंबई की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी भी 2 आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
मुंबई की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - मुंबई की युवती के साथ गैंगरेप
सुपेला में मुंबई से आई डांसर के साथ इवेंट मैनेजर के साथियों ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है, कुल 4 आरोपियों में से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता मुंबई से इवेंट में डांस करने के लिए आई थी और पिछले 4 दिनों से भिलाई के एक होटल में ठहरी हुई थी. पीड़िता को आरोपी इवेंट मैनेजर सोनू ने बुलाया था. घटना के दिन सोनू ने पीड़िता को इवेंट के लिए रायपुर जाने को कहा, जिसके बाद कबीर पीड़िता को लेने होटल पहुंचा, पीड़िता ने बताया की टैक्सी में पहले से ही 2 युवक बैठे हुए थे. 3 आरोपी पीड़िता को लेकर रायपुर के लिए निकले जहां कुम्हारी के पास सुनसान इलाके में ले जाकर तीनों ने घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और उससे 50 हजार और मोबाइल लूट लिए. इसके बाद सभी आरोपी पीड़िता को रायपुर छोड़ आए.
पीड़िता ने रायपुर के आजाद चौक थाने में जाकर इवेंट मैनेजर सोनू, कबीर, राणा डे और कमलेश साहू के खिलाफ मामला रिपोर्ट दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने तीन मुख्य आरोपी के खिलाफा मामला दर्ज कर लिया और सोनू के खिलाफ इस घटना में साथ देने के लिए आरोप पंजीबद्ध किया और इसकी सूचना सूपेला थाना को देते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने 2 आरोपी राणा डे और कमलेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से अन्य आरोपियों के विषय में पूछताछ कर रही है.