दुर्गःदुर्ग में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के पहले दिन ही जिले में रिकॉर्ड 1838 नए मरीज सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के लेकर प्रशासन चिंतित है.
पहली बार एक दिन में 1800 से अधिक मरीज मिले
सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले में 4504 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई. जिसमें 1838 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं इलाज के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई. जिले में इससे पहले 3 अक्टूबर 2020 को 1 दिन में सर्वाधिक 12 लोगों की मौत हुई थी. वहीं सप्ताह भर पहले जिले में 1 दिन में सर्वाधिक 1199 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. इस लिहाज से जिले में एक ही दिन में 1800 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
कोरोना पर मीटिंग खत्म, संक्रमण की रफ्तार रोकने को लेकर चर्चा