छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा हिंसा मामले के 18 आरोपी दुर्ग सेंट्रल जेल से रिहा, 77 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी - Durg News

कवर्धा हिंसा (Kawardha Violence) मामले में 18 आरोपी को दुर्ग सेंट्रल जेल ( Durg Central Jail ) से रिहा कर दिया गया है. मामले में 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

durg-central-jail
दुर्ग सेंट्रल जेल से रिहा

By

Published : Oct 21, 2021, 3:31 PM IST

दुर्ग :कवर्धा हिंसा (Kawardha Violence) में मामले के 18 आरोपियों को रिहा कर दिया गया है. गुरुवार को दुर्ग सेंट्रल जेल ( Durg Central Jail ) से कुल 18 लोगों को रिहा कर दिया गया है. बता दें कि कवर्धा हिंसा मामले में कुल 77 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सभी 77 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था. बता दें कि बीते 4 अक्टूबर को एक समुदाय विशेष के लोगों से विवाद के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी.


यह भी पढ़ें:धर्मांतरण पर "पुलिस अलर्ट" : पुलिस बरत रही खास निगरानी ताकि फिर न हो जाए कवर्धा जैसी घटना


यह था मामला

3 अक्टूबर को दो पक्षों में विवाद हो गया था. देखते-देखते यह विवाद बड़ा मामला बन गया था. प्रशासन ने हालात को देखते हुए 3 अक्टूबर को धारा 144 तो लागू दी थी. बावजूद इसके उपद्रवियों ने उसी दिन रात को कुछ मौहल्लों को टारगेट कर नारेबाजी और पथराव किया था. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

बता दें कि इस मामले में शहर के आदर्शनगर, दर्रीपारा, घोटिया रोड, नवा मोहल्ला में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था. इसमें दर्जनों, कार, बाइक, मकान, दुकान में तोड़फोड़ और आगजनी का प्रयास किया था. हालात को देखते हुए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details