दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शुक्रवार को 1786 नए केस मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है. जिले में लॉक डाउन के चौथे दिन सर्वाधिक 21 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. बढ़ते कोरोना केस और मौतों का आंकड़ा प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. कोरोना मरीजों के साथ ही मौत का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दुर्ग जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 18,374 पहुंच गई है. लगातार बढ़ते केसों की वजह से अस्पतालों में इलाज को लेकर भी दिक्कतें हो रही है. सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी जगह की कमी होना बताया जा रहा है.
जिले में 22 सरकारी और निजी अस्पताल
दुर्ग जिले के 22 सरकारी और निजी कोविड-19 अस्पताल है. जहां ना ऑक्सीजन बेड खाली है, ना ही वेंटिलेटर उपलब्ध है. मरीजों की हालत बिगड़ रही है. लगातार मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं. मरीजों को समय पर वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हो पा रहा. जिले में 5 सरकारी और 17 निजी कोविड अस्पतालों में महज 706 ऑक्सीजन बेड है, 89 वेंटिलेटर है. सभी फुल हो चुके हैं.