छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में 17 साल की लड़की ने फोन स्वीच ऑफ कर की खुदकुशी - commits suicide in Bhilai

17 year old girl commits suicide in Bhilai भिलाई के खुर्सीपारा इलाके में 17 साल की लड़की ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी से पहले लड़की किसी से फोन पर बात कर रही थी.

17 year old girl commits suicide in Bhilai
फोन स्वीच ऑफ कर की खुदकुशी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 7, 2024, 8:05 PM IST

भिलाई:खुर्सीपारा थाना इलाके में 17 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की ने आत्महत्या क्यों कि इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक मृतक लड़की के पिता फेरी लगाने का काम करते थे. जिस वक्त लड़की ने खुदकुशी की उस वक्त उसके पिता काम पर गए थे. लड़की ने जिस वक्त घर में फांसी लगाई उस वक्त लड़की की बड़ी भाभी ही घर में मौजूद थी.

छत पर लगाई फांसी: परिवारवालों के मुताबिक मृतक लड़की घर में अपनी भाभी के साथ थी. तभी उसका कोई फोन आया और वो छत पर चली गई. काफी देर तक वो छत पर किसी से बात करती रही. नीचे से भाभी ने उसे आवाज भी नहीं दी. मृतक की भाभी को लगा कि वो शायद फोन पर ही बात कर रही है. करीब 2 बजे के बाद मृतक की भाभी छत पर कपड़े सुखाने के लिए पहुंची तो देखा कि उसकी ननद की लाश वहां लटकी पड़ी है. भाभी ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया और लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा.

शव को लेकर पहुंचे अस्पताल:मौके पर कुछ लोगों को लगा कि शायद शरीर में जान बाकी है. लोगों ने तुरंत बॉडी को सुपेला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि जिस जगह से शव मिला उसी जगह पर लड़की का फोन भी मौजूद था. फोन स्वीच ऑफ किया हुआ था. पुलिस अंदाजा लगा रही है कि फोन पर बात करने के बाद लड़की ने शायद फोन बंद कर दिया होगा. लड़की ने आत्महत्या जैसा घातक कदम क्यों उठाया ये अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस को अब मोबाइल के कॉल डिटेल से ये पता चल पाएगा कि आखिरी कॉल पर किससे बात हुई थी.

बालोद में युवक ने किया मां और अपने बेटे का कत्ल, जानिए क्या थी वजह
जांजगीर चांपा में खूनी ट्रैक्टर ने ली बच्चे की जान
दुर्ग में युवक के सुसाइड केस में नया मोड़, प्रेमिका और उसकी मां पर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details