छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10 दिन में 13 की मौत के बाद दुर्ग का खर्रा गांव बना कंटेनमेंट जोन - corona virus in durg

शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण इलाके भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. दुर्ग के खर्रा गांव में 10 दिन के अंदर कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

13 corona patients died in Kharra of durg
कोरोना का कहर

By

Published : Apr 14, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 6:04 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दुर्ग में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना शहरों में पैर पसार रहा था, लेकिन इस बार कोरोना की चपेट में ग्रामीण भी आ रहे हैं. दुर्ग जिले से सटे ग्राम खर्रा में 10 दिन के अंदर कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है. पूरे गांव में मातम का माहौल है. प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. गांव से आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस गांव में मौत के साथ संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

10 दिन में 13 की मौत के बाद दुर्ग का खर्रा गांव बना कंटेनमेंट जोन

13 की मौत, 65 से ज्यादा संक्रमित

खर्रा गांव में अप्रैल के शुरुआत से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. अप्रैल में ही 13 लोगों की जान कोरोना से गई है. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 65 से ज्यादा पहुंच गई है. लगभग 1500 की जनसंख्या वाले इस गांव में कोरोना से लगातार मौतें हो रही है. संक्रमितों की संख्या ने प्रशासन को सकते में ला दिया है.

कोरोना अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय का कोरोना से ही हुआ निधन

दहशत में ग्रामीण

महज 10 दिनों में कोरोना से 13 लोगों की मौत होने से गांव में दहशत का माहौल है. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसके साथ ही रिश्तेदारों और परिचितों को गांव नहीं आने की अपील कर रहे हैं. गांव के नंदकुमार साहू ने बताया कि रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से लोग सहमे हुए हैं. बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details