दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दुर्ग में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना शहरों में पैर पसार रहा था, लेकिन इस बार कोरोना की चपेट में ग्रामीण भी आ रहे हैं. दुर्ग जिले से सटे ग्राम खर्रा में 10 दिन के अंदर कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है. पूरे गांव में मातम का माहौल है. प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. गांव से आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस गांव में मौत के साथ संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
13 की मौत, 65 से ज्यादा संक्रमित
खर्रा गांव में अप्रैल के शुरुआत से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. अप्रैल में ही 13 लोगों की जान कोरोना से गई है. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 65 से ज्यादा पहुंच गई है. लगभग 1500 की जनसंख्या वाले इस गांव में कोरोना से लगातार मौतें हो रही है. संक्रमितों की संख्या ने प्रशासन को सकते में ला दिया है.