छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में नर्सिंग के 10 स्टूडेंट्स मिले कोरोना पॉजिटिव - दुर्ग न्यूज

दुर्ग में नर्सिंग के 10 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिला चिकित्सा अधिकारी ने कॉलेज प्रबंधक को नोटिस जारी किया है. सभी छात्रों का इलाज दुर्ग के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है.

10 nursing students found Corona positive
दुर्ग में कोरोना ब्लास्ट

By

Published : Feb 3, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 3:40 PM IST

दुर्ग/भिलाई:बोरसी स्थित नर्सिंग कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सभी छात्रों का इलाज दुर्ग के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. सभी नर्सिंग थर्ड ईयर के छात्र हैं, जो हॉस्टल में रह रहे थे. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने कॉलेज प्रबंधक को नोटिस जारी किया है.

एक साथ 10 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया है. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि छात्रों को दो सप्ताह क्वॉरेंटाइन करने के बाद ही क्लासेस शुरू हुई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया गया. मैनेजमेंट का दावा है कि कॉलेज खोलने से पहले बिल्डिंग को सैनिटाइज किया गया था. वहीं सभी बच्चों का कोरोना सैंपल भी लिया गया था. उस समय कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

पढ़ें-बस स्टैंड में रौनक बढ़ने के साथ कोरोना गाइडलाइन भूले लोग

एक-एक कर छात्र होने लगे बीमार

कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक स्टूडेंट्स को बुखार और बॉडी पेन की समस्या हुई. सभी स्टूडेंट्स को जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया. कोरोना जांच के बाद सभी स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को श्री शंकराचार्य कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हॉस्टल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों को उनके पैरेंट्स साथ ले गए हैं.

दुर्ग में 4 घंटे में 42 नए केस

जिले में मंगलवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के 42 नए केस सामने आए हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 26,692 हो गई है. सोमवार तक 25,279 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिले में अब तक 621 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल, जिले में 753 एक्टिव मरीज हैं.

पढ़ें-कोंडागांव: मोहल्ला क्लास में पढ़ने वाले 19 बच्चों को कोरोना

कोंडागांव में 19 स्टूडेंट्स मिले थे कोरोना संक्रमित

इससे पहले मंगलवार को कोंडागांव के9 छात्र-छात्रा कोरोना संक्रमित मिले थे. जिन स्टूडेंट्स को कोरोना संक्रमण हुआ है, वे मोहल्ला क्लास में पढ़ाई कर रहे थे. 30 जनवरी को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से बच्चों के पैरेंट्स और टीचर्स डरे हुए हैं. इतने लोगों में संक्रमण मिलने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. हेल्थ टीम ने घर-घर जाकर लोगों की जांच की है. सभी मरीजों को आदिवासी प्री मैट्रिक छात्रावास में रखा गया है. सभी का इलाज जारी है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details