दुर्ग/भिलाई:बोरसी स्थित नर्सिंग कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सभी छात्रों का इलाज दुर्ग के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. सभी नर्सिंग थर्ड ईयर के छात्र हैं, जो हॉस्टल में रह रहे थे. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने कॉलेज प्रबंधक को नोटिस जारी किया है.
एक साथ 10 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया है. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि छात्रों को दो सप्ताह क्वॉरेंटाइन करने के बाद ही क्लासेस शुरू हुई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया गया. मैनेजमेंट का दावा है कि कॉलेज खोलने से पहले बिल्डिंग को सैनिटाइज किया गया था. वहीं सभी बच्चों का कोरोना सैंपल भी लिया गया था. उस समय कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
पढ़ें-बस स्टैंड में रौनक बढ़ने के साथ कोरोना गाइडलाइन भूले लोग
एक-एक कर छात्र होने लगे बीमार
कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक स्टूडेंट्स को बुखार और बॉडी पेन की समस्या हुई. सभी स्टूडेंट्स को जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया. कोरोना जांच के बाद सभी स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को श्री शंकराचार्य कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हॉस्टल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों को उनके पैरेंट्स साथ ले गए हैं.