धमतरी: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में संचालित फर्जी हेल्थकार्ड मामले में कार्रवाई की है. मामले में टीम ने दो युवकों को पकड़कर कुरूद पुलिस के हवाले कर दिया है. हालांकि पुलिस मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई करने का हवाला दे रही है.
हेल्थ कार्ड बनाने का गोरखधंधा
दरअसल बीते कुछ दिनों से कुरूद इलाके के गांव में हेल्थ कार्ड बनाने का गोरखधंधा चल रहा था जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग मिली थी. इस बीच कुछ युवक कन्हारपुरी गांव में बकायदा सरकारी शिविर लगाकर फर्जी हेल्थ कार्ड बना रहे थे. इसकी सूचना स्वास्थ्य कार्यकर्ता को लगते ही उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी कुरूद बीएमओ को दी.
पढ़ें- ETV भारत की मुहिम का दिखा असर, यहां हाईकोर्ट ने रेत खनन पर लगायी लगाम
टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने दो युवकों को लोगों का फर्जी हेल्थ कार्ड बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा. पूछताछ पर पता चला कि युवकों के पास स्वास्थ्य विभाग की कोई भी अनुमति नहीं थी. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दोनों युवकों को थाने के सुपुर्द कर दिया और एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन भी सौंपा है.