धमतरी: फूड प्रोसेसिंग (food processing unit) को लगाने वाले युवाओं को बढ़ावा देने के लिए खादी ग्रामोद्योग ने प्लान तैयार किया है. युवा इसके लिए 25 लाख रुपये तक के बैंक लोन ले सकेंगे और इसपर उन्हें 25 से 30 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. इसके लिए अब खादी ग्रामोद्योग में युवाओं से आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है.
फूड प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा
कोरोना संकट के इस दौर में नए-नए उद्योगों(promotion of new industry ) के अलावा पुराने उद्योग धंधे बदहाली के दौर से गुजर रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद उद्योग, व्यापार, व्यवसाय वालों को राहत मिली है. खादी ग्राम उद्योग (khadi village industries ) ने नए उद्योग स्थापित करने के इच्छुक लोगों को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है. इस बार सरकार की मंशा अनुरूप फूड प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा दिया जा रहा है. युवा आटा चक्की, हॉलर मिल, मसाला उद्योग, दूध उत्पादन या प्रोसेसिंग, पोहा मिल, मिनी राइस मिल उद्योग लगा सकते हैं. इसके अलावा ब्यूटी पार्लर, ऑटो सेंटर, होटल रेस्टोरेंट, कंप्यूटर सेंटर, मोबाइल रिपेयरिंग, वेल्डिंग वर्कशॉप, फर्नीचर निर्माण कपड़ा निर्माण, सिलाई, फ्लाई एश ब्रिक्स आदि उद्योग भी डाला जा सकता है.