छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम पड़ा बेकार, स्ट्रीट लाइट के नीचे खेलने को मजबूर युवा - धमतरी स्टेडियम में लगा ताला

भखारा में बना इस स्टेडियम का निर्माण कार्य रमन सरकार के कार्यकाल में ही पूरा हो गया था और अब प्रदेश में नई सरकार बने भी 10 महीने बात चुके हैं, लेकिन अब तक इसे नगर पंचायत को हैंड ओवर नहीं किया गया है. इसकी वजह से बच्चे और युवा स्ट्रीट लाइट के नीचे खेलने को मजबूर हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडीयम

By

Published : Sep 9, 2019, 8:44 AM IST

धमतरी: भखारा नगर पंचायत में खेल की सुविधाएं बढ़ाने और खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए करोड़ों की लागत से बनाया गया स्टेडियम साल भर से खाली पड़ा हुआ है. स्टेडियम में ताला लगा होने के कारण आज भी बच्चे और युवा स्ट्रीट लाइट के नीचे खेलने को मजबूर हैं. लोकनिर्माण विभाग न तो यहां बच्चों को खलने दे रही है और न ही नगर पंचायत के हाथों सुपुर्द कर रही है. इस मामले में जिला कलेक्टर ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही है.

भखारा में बने इस स्टेडियम का निर्माण कार्य रमन सरकार के कार्यकाल में ही पूरा हो गया था और अब प्रदेश में नई सरकार बने भी 10 महीने बात चुके है, लेकिन अब तक इसे नगर पंचायत को हैंड ओवर नहीं किया गया है. वहीं इस मामले में जब भखारा के स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्टेडियम अभी पूरी तरह व्यवस्थित नहीं है. स्टेडियम में वॉलीबॉल ग्राउंड की लाइटिंग भी अभी पूरी तरह व्यवस्थित नहीं हुई है. वहीं स्टेडियम खुलने का समय भी निर्धारित नहीं हो पाया है.

बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला
वहीं भखारा नगर पंचायत ने स्टेडियम की गुणवत्ता और कई तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए सुपुर्दगी लेने से इंकार कर रखा है. नतीजा ये है कि भारी खर्च से बना ये भव्य निर्माण किसी काम नहीं आ रहा है. युवा आज भी जुगाड़ के मैदान और स्ट्रीट लाइट के नीचे खेलने को मजबूर हैं. वहीं इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि स्टेडियम की बात मेरे संज्ञान में आई है. जल्द ही विभागों की बैठक के बाद इस ओर फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details