धमतरी: जिले के भखारा थाना क्षेत्र के सिलौटी ग्राम में लॉकडाउन में क्रिकेट खेलना एक युवक को भारी पड़ गया. क्रिकेट खेलने के दौरान कैच पकड़ते समय युवक की मौत हो गई.
धमतरी: पकड़ने गया था कैच, मिली 'मौत' - टक्कर से युवक की मौत
धमतरी में लॉकडाउन का पालन ना करना एक युवक को महंगा पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
![धमतरी: पकड़ने गया था कैच, मिली 'मौत' youth-killed-in-collision-between-two-people-in-dhamtari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6742169-thumbnail-3x2-dmt.jpg)
धमतरी में 2 युवकों की टक्कर में एक युवक की मौत
दरअसल मृतक दुष्यंत विश्वकर्मा अपने कुछ साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, इसी बीच कैच लेने दुष्यंत और दूसरा युवक दौड़ेऔर दोनों आपस में टकरा गए, टक्कर इतनी तेज थी की दुष्यंत गंभीर रूप से घायल हो गया.
एंबुलेंस से बेहोश दुष्यंत कोधमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दुष्यंत विश्वकर्मा रायपुर में निजी टेलीकॉम कंपनी में काम करता था, जो कि लॉकडाउन में घर आया था.