धमतरी:धमतरी हादसों का शहर बनता जा रहा है. ताजा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र से सामने आया (Youth dies after falling from tractor in Dhamtari ) है. यहां चलते ट्रैक्टर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हादसों का शहर धमतरी: ट्रैक्टर से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत - धमतरी में युवक की मौत
धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र में चलते ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत हो (Youth dies after falling from tractor in Dhamtari ) गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हादसों का शहर धमतरी
यह भी पढ़ें:कोरबा की सड़कों पर फिर दौड़ी मौत, शहर में पसरा मातम!
हादसों का शहर धमतरी:बता दें कि हाल ही में धमतरी के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. धमतरी शहर हादसों का शहर बनता जा रहा है. सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि धमतरी से दुर्ग मार्ग पर दूसरे दिन भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. एक दिन पहले शुक्रवार को रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हुई थी.