धमतरी:एक बार फिर दर्दनाक हादसे ने धमतरी के लोगों का दिल दहला दिया है. सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. इस हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
ऐसे हुआ हादसा:लोगों ने बताया कि "छुही निवासी जगन्नाथ ध्रुव बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था. तभी रेत से भरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. हादसा इतना बड़ा था कि मौके पर उसकी मौत हो गई."कोरेगांव पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. बुधवार को शाम 6 बजे यह हादसा हुआ. पाहंदा से ट्रक रेत भरकर धमतरी की ओर आ रहा था, तभी उसने छुही निवासी जगन्नाथ ध्रुव को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में जान गंवाने वाले जग्गनाथ की उम्र महज 21 साल थी.