धमतरी: बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर धमतरी युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया गया. लेकिन कचहरी चौक में ही पीएम का पुतला फूंक दिया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई.
युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन पेट्रोल, डीजल और गैस की लगातार बढ़ती कीमतें अब सरकार की किरकिरी का सबब बनने लगी है. विपक्ष भी अब इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने लगा है.
पढ़ें-रायपुर: भाजयुमो ने जलाया 'तांडव' के डायरेक्टर का पुतला
तेल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान
युवा कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्णा मरकाम ने कहा कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देश पर ये प्रदर्शन किया गया है. विपक्ष का काम होता है की जो काम देश की जनता के विरोध में हो रहे हो उन्हें सरकार तक पहुंचाना, ताकि सरकार ऐसे कामों पर अंकुश लगाए. तेल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है. देश की जनता आने वाले चुनावों में इसका जवाब जरूर देगी.