धमतरी: सोमवार को रुद्री बराज में आत्महत्या के इरादे से कूदने वाले युवक की लाश मंगलवार की सुबह गेट नंबर 9 के पास पानी में मिली. गोताखोरों की मदद से निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. लेकिन कई तरह की चर्चा होने लगी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Youth committed suicide in Rudri barrage )
कौन है मृतक :बताया गया कि धमतरी के गुजराती कॉलोनी निवासी उत्सव तन्ना उम्र 34 वर्ष का शव रुद्री बराज में मिला है. उत्सव तन्ना पोस्ट ऑफिस में अभिकर्ता के रूप में कार्य करता था. सोमवार की सुबह वह घर से निकला था. दोपहर 12:30 बजे के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों को शक होने पर दोपहर बाद रुद्री बराज गेट नंबर 8 के पास उसकी स्कूटी और पानी में चप्पल मिली. जिससे डूबने की आशंका जाहिर की गई. (Rudri barrage of Dhamtari )