नगरी/धमतरी: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक लॉकडाउन है. सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में धारा 144 लगाई गई है, जिससे लोगों की गतिविधियां सीमित रहे. ऐसे में धमतरी जिला के नगरी विकासखंड में काष्ठगार के अधिकारी धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.
काष्ठगार के अधिकारी धारा 144 लगने के बाद भी 85 मजदूरों की जान जोखिम में डालकर उनसे समूह में काम करवा रहे हैं. मजदूरों को बकायदा वन विभाग की गाड़ियों में भरकर जंगल ले जाया जा रहा है और जंगल से लकड़ी ढुलाई और काष्ठागार में रखे अव्यवस्थित लकड़ी को व्यवस्थित करने का काम करवाया जा रहा है.